रायपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के जेल में दाखिल होते ही बड़े नेताओं ने आपस में चर्चा करके ऐलान कर दिया कि कांग्रेस कल से जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है. शुरुआत 25 सितबंर को रायपुर से होगी. जानकारी के मुताबिक इसमें भाग लेने के लिए पार्टी के प्रभारी के महासचिव पीएल पुनिया सुबह रायपुर पहुंचेंगे.
कांग्रेस ने पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को रायपुर पहुंचने का निर्देश दिया है. करीब 12 बजे सभी कांग्रेसी राजीव भवन से रायपुर जेल पहुंचेंगे. इसके बाद रायपुर के केंद्रीय जेल के लिए रवाना होंगे. इसके बाद कांग्रेस 27 सितंबर को हर जिले में जेल भरो आंदोलन करेगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने कहा कि ये आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक भूपेश बघेल को न्याय नहीं मिल जाता.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी ने जिस तरीके से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काले झंडे दिखाए उससे बीजेपी बौखला गई है. महंत ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दफ्तर सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. इस बारे में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे से पूछा गया कि क्या कांग्रेसी जेल तक पहुंच पाएंगे तो उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में दम है तो उन्हें रोक ले.
इससे पहले जैसे ही भूपेश बघेल जेल के अंदर दाखिल हुए कई नेता जेल के मेन गेट के सामने धरने पर बैठ गए. वे नारेबाज़ी करने लगे.