क्या होता है कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे, जिससे ठिठुर रहा उत्तर भारत
पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर भारत में शीतलहर की वजह से ठिठुरन बढ़ती जा रही है.
देश के कई हिस्सों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग ने देश के कुछ हिस्सों में 7 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई है.
अधिक सर्दी वाली दिन को दो कैटेगरी में बांटा गया है, कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे.
'कोल्ड डे' तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है
और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है.
इसके अलावा अगर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज हो तब भी कोल्ड वेव मानी जाती है.
'severe cold day' तब होता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे और ज्यादा कम होता है.
Vastu Tips : घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति कितनी ऊंचाई पर रखी होनी चाहिए? यहां जाने क्या कहता है वास्तुशास्त्र ?
Learn more