कपूरथला. हलका भुलत्थ से कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उल्लेखनीय है कि विधायक खैहरा पर थाना सुभानपुर में दर्ज मामले में एक दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में फिर पेश किया गया था. उनके वकील कंवलजीत सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा 5 सुखपाल खैहरा दिन का ओर रिमांड देने की मांग की गई थी. लेकिन कोर्ट ने उसे न मंजूर कर दिया. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

वकील ने बताया कि अब सुखपाल को नाभा जेल में भेजा जा रहा है और उन्होंने उनकी जमानत के लिए अपील दायर कर दी है जिसकी सुनवाई शनिवार को होगी. सुखपाल खैहरा पर बीती 4 जनवरी की सुबह थाना सुभानपुर में एक महिला रणजीत कौर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसकी, सुनवाई के दौरान जज सुप्रीत कौर की कोर्ट में खैहरा को पेश करने के बाद कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया था. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

कोर्ट में पेश करने के समय मीडिया से दूरी बनाए रखी और सुखपाल खैहरा को बात नहीं करने दी गई. वहीं दूसरी तरफ सुखपाल खैहरा के वकील सुखमण सिंह ने सारे मामले को झूठा व राजनीति से प्रेरित बताया कि उक्त मामले में शिकायतकर्ता महिला ने बीती 15 अक्तूबर 2023 को जो शिकायत में आरोप लगाए कि उसके पति को फाजिल्का वाले मामले में झूठी गवाही के लिए धमकाया जा रहा है वह गवाही ही 30 अक्तूबर को कोर्ट में दर्ज की गई तो यह सारा मामला फर्जी है जिसके लिए वह हाईकोर्ट का रूख करेंगे.