राम मंदिर के गर्भगृह में लगेगी रामलला की श्यामल प्रतिमा, जानें खासियत

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की कौन प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

ट्रस्ट के मुताबिक गर्भगृह में श्यामल मूर्ति विराजमान होगी.

जो मूर्ति श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित होगी वह श्यामल रंग की होगी.

कर्नाटक के पत्थरों से बनाई जा रही दो श्यामल पत्थरों में से एक मूर्ति श्री राम के गर्भ गृह मंदिर में स्थापित की जाएगी.

मूर्ति की प्रतिष्ठा और इसकी पूजा विधि 16 जनवरी से प्रारंभ होगी.

मूर्ति गर्भग्रह में अपने आसन पर 18 जनवरी को स्थापित की जाएगी.

मूर्ति का वजन लगभग डेढ़ टन है, पत्थर एकदम श्यामल है.

इसकी विशेषता है कि जल या दुग्ध से स्नान हो तो पत्थर का कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.

Vastu Tips : घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति कितनी ऊंचाई पर रखी होनी चाहिए? यहां जाने क्या कहता है वास्तुशास्त्र ?