स्पोर्ट्स डेस्क– एशिया कप का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। फाइनल घमासान के लिए अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जहां एकतरफा मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। जिसके बाद अब एशिया कप में पाकिस्तान की डगर मुश्किल हो गई है। सुपर फोर मुकाबले में भारत ने जैसे ही पाकिस्तान को पटखनी दी, फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की राह मुश्किल नजर आने लगी है।
फाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
पाकिस्तान को अगर एशिया कप के फाइनल में अपनी सीट पक्की करनी है, तो बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले को जीतना जरूरी हो गया है, क्योंकि बांग्लादेश ने भी बीते रविवार को अफगानिस्तान को हराया है, और इधर भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया, जिसके बाद बांग्लादेश भी फाइनल में पहुंचने के दावेदारों में शामिल हो चुका है, और अब मंगलवार को पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से होना है, और दोनों ही टीमों के लिए सुपर फोर के इस मुकाबले में जीत जरूरी है, जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, एक तरह से देखा जाए तो एशिया कप में सुपर फोर का ये मुकाबला अब सेमीफाइनल घमासान की तरह हो गया है।
सुपरफोर के घमासान में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया, तो वहीं दूसरे मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम को सुपरफोर के पहले ही मुकाबले में भारत ने हराया, और फिर दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हरा दिया।
जिसके बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बुधवार को होने वाला ये मुकाबला काफी अहम हो चुका है। जिसमें दोनों ही टीम के लिए जीत जरूरी हो गया है।
फाइनल में भारत
वहीं दूसरी ओर एशिया कप में भारत सुपर फोर मुकाबले में बैक टू बैक अपने दो मुकाबले जीतकर फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। बुधवार को भारत का मुकाबल अफगानिस्तान से होगा, अफगानिस्तान की टीम सुपरफोर में अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।