अंकित तिवारी, रायसेन। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बरेली सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल आए मरीजों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। इस दौरान नरेंद्र शिवाजी ने कहा कि अभी-अभी मंत्री बना हूं, जल्द ही स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी की जाएगी।
दरअसल, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बरेली का गौरव दिवस मनाने रायसेन पहुंचे। जहां उन्होंने बरेली सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं देखने को मिली। हालांकि सिविल अस्पताल बरेली में रोज हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते है। मरीजों को देखते हुए यहां स्टाफ सहित डॉक्टरों की कमी देखने को मिल रही है।
अस्पताल में डॉक्टर की कमी
सुविधाओं की अगर बात की जाए तो यहां सोनोग्राफी मशीन तो है, लेकिन उसके डॉक्टर नहीं है। इसलिए सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी है। बरेली सिविल अस्पताल में हड्डी रोग, आंख, कान के डॉक्टर नहीं है। उनकी पदस्थापना के लिए बीएमओ हेमंत यादव ने बात रखी।
कांग्रेस पर साधा निशाना
नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि अभी अभी मंत्री बना हूं, जल्द स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों की कमी को लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि अगर मेडिकल कॉलेज खुले होते तो डॉक्टर पर्याप्त होते।
हर कमी पूरी की जाएगी- नरेंद्र शिवाजी पटेल
राज्य मंत्री ने आगे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर जिले को मेडिकल कॉलेज दिए है। अब डॉक्टरों की कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र हर जगह डॉक्टर होंगे। बरेली मेरा गृह क्षेत्र है, यहां स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर हर कमी पूरी की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक