खरसिया- अटल विकास यात्रा के तहत खरसिया पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आईएएस की नौकरी छोड़ राजनीति में आए ओमप्रकाश चौधरी की जमकर तारीफ की. रमन ने कहा कि खरसिया में में ताजा-ताजा हवा का झोंका आया है. जब ताजा हवा का झोंका आता है, तो नई-नई उम्मीद लेकर आता है. विश्वास लेकर आता है. नए विचार लेकर आता है. नई सोच लेकर आता है. यह बड़ी उपलब्धि होती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आने के पहले ओमप्रकाश चौधरी मेरे पास आए थे. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं कलेक्टरी छोड़ रहा हूं. मैंने पूछा क्यों? उन्होंने कहा कि मैं खरसिया का विकास करना चाहता हूं. माटी का जो कर्ज मुझ पर है, उसे अदा करना चाहता हूं. इसलिए आप मुझे अनुमति दें कि मैं इस नौकरी को छोड़कर राजनीति के क्षेत्र में आ जाऊं. मुख्यमंत्री ने कहा कि- खरसिया को ऐसे योग्य आदमी का स्वागत करना चाहिए. ऐसे माटी के सपूत का बीजेपी में आना हम सबके लिए गौरव की बात है. एक ईमानदार, निष्ठावान आदमी राजनीति में आता है, तो बड़ा परिवर्तन होता है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्रों से यही कहना चाहता हूं कि सरकार ने यहां के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. हर वर्ग के लिए योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी. उस दौर में आपने क्या काम किया. गरीबी हटाओ के नारे लगाते रहे, गरीब और गरीब हो गया. कांग्रेस ने इतने दिन राज किया. क्या कांग्रेस ने कभी गरीबों के लिए चावल योजना लागू की थी. क्या कांग्रेस ने कभी पक्के मकान देने की सोच लाया था. गैस चूल्हा देने की योजना बनाई गई. ये है कांग्रेस की हालत सिर्फ नारे लगाते रही. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि खरसिया में भी दलदल से खिलखिलाता कमल खिलेगा. सब कुछ स्पष्ट है. भरोसा देने आया हूं. नगर पालिका अध्यक्ष ने अच्छा काम किया है. विधायक की वजह से ही विकास नहीं हो पा रहा है. आप हमारा विधायक दीजिए, ताकि विकास को आगे ले जा सकें.
कांग्रेस चुनाव जीतने कितने नीचे तक जा सकती है -रमन
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि जब मैं खरसिया आता हूं, पुराने दिन में खो जाता हूं. लखीराम जी की याद आती है. हम लोगों को राजनीति में लाने का काम उन्होंने किया. दिलीप सिंह जूदेव का चुनाव याद आ जाता है. मैं कार्यकर्ता की हैसियत से खरसिया के गली-गली में घूमता रहा. उस वक्त मैंने देखा कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कितनी नीचे तक जा सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो विकास हुआ है, वह अटल बिहारी बाजपेयी की देन है. उन्होंने ही नए राज्य का निर्माण किया था. विकास यात्रा को लेकर कांग्रेसी जो सवाल खड़े करते हैं. विकास ढूंढने निकलते हैं. उन्हें यह देखना चाहिए कि एक-एक विधानसभा में एक साथ ढाई सौ करोड़ के काम की सौगातें मिल रही हैं.
रमन ने कहा कि खरसिया में इस बार अच्छी फसल आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है, जहां 2050 रूपए में कोई धान खरीदना हो. किसानों को देश में सबसे अच्छी कीमत छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार दे रही है. उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में हम एक लाख 32 हजार महिलाओं को स्मार्टफोन दे रहे हैं. रमन ने कहा कि जब मैं रात में घर जाकर अपना मोबाइल फोन देखता हूं तो कई बहनों के मिस काल होते हैं. फोन लगाकर महिलाएं धन्यवाद देती हैं. दो दिन पहले मुझे मंगलिन बाई का फोन आया था. मुझे नए स्मार्टफोन मिलने के लिए धन्यवाद दे रही थी. इस योजना के जरिए हम नारी सशक्तिकरण का काम कर रहे हैं.