नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए समन को लेकर केंद्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की.

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ईडी द्वारा तीन बार समन करने के बाद भी उपस्थित नहीं होने का मतलब स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल संवैधानिक पद पर होकर भी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. अगर केजरीवाल ने शराब घोटाले में भ्रष्टाचार नहीं किया है, तो वे डर क्यों रहे हैं .

ईडी के समक्ष उपस्थित होकर ‘दूध का दूध’ और ‘शराब का शराब’ हो जाने देते और शराब घोटाले की सच्चाई सामने आने देते. उन्होंने कहा कि पीएम ने भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है. इस सिद्धांत पर जांच एजेंसियां स्वतंत्र होकर निष्पक्ष जांच कर रही हैं, लेकिन केजरीवाल से कोई उम्मीद नहीं है कि वे शराब घोटाला मामले में जनता को सच्चाई बताएंगे.