IT Raid. आयकर विभाग की टीम ने देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा के चार बिल्डरों के 40 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. आईटी की 400 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन बिल्डरों पर टैक्स चोरी का आरोप है. इनसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी आईटी विभाग ने जब्त किए हैं. साथ ही करोड़ों का कैश भी बरामद किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉमर्शियल स्पेस बेचने के नाम पर नोएडा में चार बिल्डर (भूटानी इंफ्रा, ग्रुप 108, एडवंट, लाजिक्स) समेत दो ब्रोकर कंपनी की ओर से नकद लेनदेन के जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खेल खेला जा रहा है. इसके खिलाफ इनकम टैक्स ने गुरुवार को नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद में 37 ठिकानों पर सर्च शुरू की गई है, जो शुक्रवार को बढ़कर 40 स्थानों पर पहुंच चुकी है. अब तक की सर्च में बिल्डरों के ठिकानों से दो करोड़ नकद और 50 करोड़ रुपए नकद लेन-देने के दस्तावेज जब्त किए जा चुके है. यह सर्च लंबी ख‍िंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – SDM कार्यालय के सामने किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

दस्तावेजों के स्पष्ट होता जा रहा है कि लाजिक्स ग्रुप कॉमर्शियल स्पेस को बेचने का ठेका भूटानी ग्रुप की ओर से लिया गया है, इसमें सभी की हिस्सेदारी तय है. सर्च में आयकर विभाग के 400 से ज्यादा कर्मी और अधिकारी लगे हैं. नोएडा में 21 स्थानों, दिल्ली में 18 और फरीदाबाद में एक स्थान पर सर्च जारी है. ये पूरा खेल लॉजिक्स ग्रुप के कॉमर्शियल प्लाट स्पेस को बेचने को लेकर किया गया. लॉजिक्स ने इसके लिए भूटानी ग्रुप से इंटरनल एग्रीमेंट किया. इसके तहत भूटानी ने इस स्पेस को बेचना शुरू किया. यहां अधिकांश पैसा ब्लैक में खपाया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक