खरसिया. उमेश पटेल और उनकी मां समेत दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस ने रिहा कर दिया है. कोटमी पुलिस ने आस-पास गांव के 564 लोगों को गिरफ्तार किया था. सीएम के कार्यक्रम के बाद उमेश पटेल समेत अन्य कार्यकर्ता को रात 9 बजे छोड़ा गया. पुलिस जिस वाहन में उमेश पटेल को जेल लाई थी उसी वाहन में गृह ग्राम नंदेली जाकर छोड़ा.

 

जानकारी के अनुसार पुलिस खरसिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को जबरन घर से गिरफ्तार किए थे. यह कार्रवाई किस वजह से की गई. इस संबंध में जिला पुलिस के आला अधिकारी एवं कोटमी थाना टीआई कुछ भी कहने से बच रही है. क्षेत्र में ऐसी चर्चा है कि आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का कार्यक्रम था. पुलिस विरोध जैसी घटना से बचने के लिए यह गिरफ्तारी की.

बता दें कि उमेश पटेल का गृह ग्राम नंदेली है. इस गांव को पार कर ही सीएम खरसिया के कार्यकम में जाने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार आज नंदेली चौक के सभी दुकानें बंद थी. इस वजह से पुलिस विरोध को देखते हुए यह कार्रवाई की गई.