प्रवीण साहू, अभनपुर। रायपुर के अभनपुर इलाके में एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. साथ ही आरोपी ने पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के महीने बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में आरोपी धर्मेंद्र उर्फ धरमू सोनवानी (19 वर्ष) ने क्षेत्र की 23 वर्षीय युवती को शादी का प्रलोभन देकर 2 दिसंबर की रात उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से मुकर गया. साथ ही पीड़िता को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते पीड़िता ने इस घटना की जानकारी महीने भर तक किसी को नहीं दी. आखिरकार आज महिला ने हिम्मत दिखाकर आरोपी के विरुद्ध थाना गोबरा नवापारा में रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक