राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने आज मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में जीतू पटवारी को संयोजक बनाया गया है। मगर इस लिस्ट में दो और नेताओं के नाम शामिल हैं जिसे लेकर बीजेपी ने नए पीसीसी चीफ पर तंज कसा है।
मध्य प्रदेश में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को भी शामिल किया गया है। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि इधर जीतू पटवारी जी “कमलनाथ और दिग्विजय कांग्रेस” का सीमांकन करते रह गए, उधर हाईकमान ने उनकी ही जमीन नाप दी।
आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस की आज जारी हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी के साथ उनके बेटों को भी शामिल कर हाईकमान ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि मध्यप्रदेश में आज भी ‘नाथ और सिंह’ परिवार की ही चलेगी, पटवारी जी तो केवल नई पीढ़ी को लुभाने और खर्चा चलाने के लिए बैठाए गए हैं!
जीतू पटवारी जी, आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए कमलनाथ कांग्रेस और दिग्विजय कांग्रेस को निपटाने की, लेकिन ये बाप-बेटा कांग्रेस है, जो 10 जनपथ से संस्कारित होकर परिवारवाद की पोषित परंपरा को जीवंत रखने के लिए काम करती है।