![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
अयोध्या. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है. इससे पहले कांग्रेसी राम के शरण में जाएंगे. 15 जनवरी को कांग्रेसी अयोध्या जाएंगे. उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कई कांग्रेसी नेता राम मंदिर जाकर दर्शन करेंगे.
बता दें कि यूपी के सहारनपुर से शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ. इसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत, पूर्व सांसद, विधायक और कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या जाने का अपना प्लान भी सामने रखा. बैठक में तय हुआ कि यूपी कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Ram Mandir : महाराष्ट्र के CM के बेटे श्रीकांत शिंदे ने राम मंदिर ट्रस्ट को दिया 11 करोड़ दान, चंपत राय को सौंपा चेक
यूपी प्रभारी अविनाश पांडे के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कुछ नेता अयोध्या जाएंगे. खरमास खत्म होने पर 15 जनवरी को ये सभी नेता राम लला के दर्शन करेंगे. दरअसल 15 जनवरी को सुबह 9.15 पर खरमास समाप्त हो रहा है. इसके बाद कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री अविनाश पांडे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेता अयोध्या के लिए निकलेंगे. अयोध्या पहुंचने के बाद सभी नेता सरयू नदी में स्नान करेंगे और फिर रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन करेंगे.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/image-44-2-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक