NBCC Share Price: शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दौर में शुक्रवार को एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों में 1.08 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही है. यह 95 पैसे की गिरावट के साथ 86.65 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
करीब 15580 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 90 रुपये है जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 31 रुपये है. एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 16 फीसदी का रिटर्न दिया है.
पिछले 6 महीनों में एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी में 116 फीसदी की बढ़ोतरी की है और इसके शेयर ₹40 के स्तर से 86.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. पिछले 1 साल में एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों ने 122 रुपये का रिटर्न दिया है. अगर 27 मार्च 2020 के कोरोना संकट काल की बात करें तो 16 रुपये के निचले स्तर से एनबीसीसी लिमिटेड के शेयरों ने निवेशकों को ₹450 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
13 अप्रैल 2012 को एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर 6.32 रुपये के स्तर पर थे, जहां से अब तक निवेशकों को 1271 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है. एनबीसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे हाल ही में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले हैं. एनबीसीसी लिमिटेड निर्माण व्यवसाय में एक अग्रणी कंपनी है जिसे नई दिल्ली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में भारत के लोकपाल के नए कार्यालय के इंटीरियर और फिट आउट का काम मिला है.
कंपनी सार्वजनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में एक अनुभवी है. एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को भारत के लोकपाल कार्यालय के लिए 25.38 करोड़ रुपये का काम मिला है. इसके अलावा एनबीसीसी इंडिया को जवाहर नवोदय विद्यालय का काम भी मिला है. करीब 100 करोड़ रुपये के ऑर्डर में एनबीसी को उत्तर-पूर्वी राज्यों में जवाहर नवोदय विद्यालय का निर्माण कराना है. एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड एक नवरत्न कंपनी है जो शहरी विकास मंत्रालय के तहत काम करती है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने एनबीसीसी लिमिटेड में 6.5 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है.