![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नितिन नामदेव, रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न कार्ययोजना बनाई गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद हुई पहली बैठक में मोर्चा के कार्यों को मंडल और बूथ स्तर तक लेकर जाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में चुनाव समिति का किया गठन, जानिए किसे-किसे मिली जिम्मेदारी…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-28-at-16.28.06-1024x576.jpg)
किरण सिंहदेव ने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ हुई बैठक पर कहा कि 90 में से 54 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है. 36 विधानसभा से जीत नहीं सके, इसलिए प्रत्याशियों के साथ बैठक की. आगामी कार्यक्रमों से सभी को जोड़ कर रखना है. हारी सीटों से पार्टी के कार्यक्रम और योजनाओं को जोड़कर रखना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यसमिति में टास्क दिया गया और योजना बनाई गई. संगठन के कार्यों से और निरंतर गतिशीलता क्षेत्रों बनी रहे ऐसी कार्ययोजना बनी है. सभी ने अपने विषय पर हार के कारण दिए हैं. इन पर बीजेपी संगठन स्तर पर चर्चा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक