समीर शेख, बड़वानी। कोरोना काल के बाद से अस्पतालों में कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हाे गई है। लेकिन बड़वानी जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के हाल नहीं बदले हैं। मेजर केटेगरी के ब्लड बैंक में अब भी कई कमियां है। इसके बाद भी स्टाफ मानवीयता का ध्यान रखते हुए लोगों को ब्लड उपलब्ध करवा रहा है।
विधायक राजन मण्डलोई ने बताया कि ब्लड बैंक के लिए ब्लड सेपरेशन मशीन 2017 से आ चुकी है। लेकिन वो ताले से बाहर नहीं निकल पा रही है। इसका कारण इसके संचालन के लिए विशेषज्ञ, स्टाफ, लाइसेंस रिन्यू नहीं होना है। साथ ही इस यूनिट के संचालन के लिए भवन की जरूरत थी, जो कि 2023 में ही बनकर कम्प्लीट हो चुकी है। मगर अब विशेषज्ञ, स्टाफ, लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण मशीन अभी तक चालू नहीं हो पाई है।
विधायक की मानें तो जिला अस्पताल में बड़वानी सहित धार, आलीराजपुर, खरगोन आदि स्थानों के मरीज पहुंचते हैं। मुख्य रुप से ब्लड बैंक में सिकलसेल, थेलेसिमिया के मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाना चुनौती साबित होता है। फिर भी दानदाताओं और शिविरों के माध्यम से मिलने वाले ब्लड से मरीजों को समय पर पूर्ति की जा रही है। मुख्य रुप से थेलेसिमिया के मरीजों को खासी दिक्कतें आ रही है। इससे कई मरीज सीधे मौत के मुंह में समा रहे हैं। शासन-प्रशासन से जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरु करने की मांग कई बार की जा चुकी है।
शादी से इनकार करने पर लड़की का अपहरण: सगाई के बाद घर वालों ने तोड़ दिया था रिश्ता, जानिए पूरा मामला
बता दें कि जिला अस्पताल का ब्लड बैंक रक्त यूनिट लेनदेन के मामले में प्रदेश के जिला अस्पतालों में अग्रणी (आगे चलने वाला) है। जहां प्रतिवर्ष 10 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त का लेन-देन होता है। सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे ने बताया कि कुछ समय से भवन के अभाव में यूनिट शुरू नहीं हो पाई थी। अब भवन बन चुका है और ब्लड सेपरेशन यूनिट के लिए हमने निरीक्षण के लिए पत्र लिखा था। उसके बाद एक्सपर्ट टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरक्षण करने के बाद 7 से 8 बिंदुओं पर एक्सपर्ट की टीम ने आपत्ति दर्ज की थी। उन आपत्तियों का निराकरण करके हमनें फिर से पत्र भेजा है। निरीक्षण के लिए दोबारा टीम आएगी। हमें लाइसेंस मिलने की पूरी उम्मीद है। जैसे ही लाइसेंस मिलता है, यूनिट शुरू कर दी जाएंगी l
घर में आग लगने से बाद घबराकर छत से कूदी मां-बेटी: बेटी की मौत, महिला का इलाज जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक