Rajasthan News: सीकर में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर आरएसी कांस्टेबल से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी चायवाले ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए ऐंठ लिए। जब नौकरी नहीं मिली तब कांस्टेबल ने पैसे मांगे तो आरोपी चायवाले ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह सीकर जेल में आरएसी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। सीकर जेल के सामने चाय की दुकान वाले हेमपाल सिंह निवासी कूदन ने कांस्टेबल के बेटे को रेलवे ग्रुप-डी में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए ऐंठ लिए।
आरोपी हेमपाल सिंह कांस्टेबल के बेटे को जयपुर ले गया और फर्जी ओएमआर शीट दिखाकर जाल में फंसाया। जिसके बाद उसका बेटा घर जाकर जिद्द करने लगा और कहा- आप हेमपाल सिंह को रुपए दे दो नहीं तो मैं सुसाइड कर लूंगा।
बेटे के कहने पर आरोपी को कांस्टेबल ने 3.50 लाख कैश दे दिए। जब ग्रुप-डी का रिजल्ट आया तो लड़के का नाम मेरिट लिस्ट में नहीं था। जिसके बाद जब कांस्टेबल ने रकम वापस करने कहा तो आरोपी ने ऐसा करने से इंकार कर दिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सौरभ शर्मा मामले में चरम पर सियासत: BJP बोली- जहां चरित्रहीनता और भ्रष्टाचार वहां मिलेंगे कांग्रेसी, Congress ने कहा- जांच सत्ताधीशों के गिरेबान से दूर नहीं
- Today’s Top News: पूर्व गृहमंत्री ने की DMF घोटाले की CBI जांच की मांग, ‘हाईराइज बिल्डिंग’ के नियम में बदलावा, यात्रियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, वन्य जीवों के अवशेष सहित 5 तस्कर गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड को कॉल कर 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UP वासियों जरा सावधान… 60 से अधिक जिलों में दिखेगा कोहरे का कोहराम, लुढ़केगा पारा और पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड
- MP Top News Today: रक्षा मंत्री राजनाथ ने महू में बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, पूर्व विधायक का निधन, पूर्व सांसद गिरफ्तार, छापेमार कार्रवाई के बीच लोकायुक्त पुलिस का तबादला, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- ये क्या हो रहा छत्तीसगढ़ में! इधर ट्रेन में उठा धुआं और उधर पटरी से डिरेल करने की साजिश