लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 50 मीटर का मोबाइल टॉवर चोरी हो गया. भीरा इलाके में 50 मीटर ऊंचे टावर के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला पांच महीने पहले अगस्त का बताया गया है, जिसकी रिपोर्ट जनवरी में दर्ज कराई गई है. मुकदमा ऑनलाइन पोर्टल के जरिये दर्ज कराया गया है. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बड़ी चोरी प्रशासन के प्रश्रय और मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पहले कौशांबी से और अब लखीमपुर खीरी से 50 मीटर ऊंचे टॉवर के सरेआम चोरी होने की जो खबर है वो बताती है कि उप्र में चोर-उच्चकों तक के हौसले, ज़ीरो टॉलरेंस का दावा करनेवाली भाजपा सरकार के सामने 50 मीटर से भी अधिक बुलंद हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी बड़ी चोरी शासन-प्रशासन के प्रश्रय और मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं है क्योंकि जनता भी जानती है कि इतना बड़ा काम एक रात में अंजाम नहीं दिया जा सकता. अगले चुनाव में जनता भाजपा सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार के टॉवर का पुर्ज़ा-पुर्ज़ा खोल देगी.
इसे भी पढ़ें – ASP पर रेप का आरोप : छात्रा बोली- होटल में बुलाकर किया रेप, खींची अश्लील तस्वीर, ब्लैकमेल कर कई बार किया बलात्कार
उमरिया बेल गांव निवासी जीटीएल कंपनी के टेक्नीशियन मुमताज ने भीरा थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि कंपनी का एक टावर गांव भानपुर में एक किसान की जमीन पर लगा हुआ था. टावर का आधिकारिक नाम भानपुर के नाम से दर्ज है. अगस्त में जब वह टावर की जांच करने पहुंचे तो टावर चोरी हो चुका था. मौके पर टावर, शेल्टर, इलेक्ट्रानिक फिटिंग व अन्य सामान गायब था. चोरी के सामान की कीमत करीब 15 लाख है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक