Makar Sankranti 2024 :  मकर संक्रांति के दिन क्यों खाया जाता है दही-चूड़ा?

नए साल का आरंभ हो गया है, वहीं इस साल का पहला पर्व मकर संक्रांति दिनांक 15 जनवरी को मनाया जाएगा

इस दिन तिल से बनी चीजें, गुड़ और दही-चूड़ा विशेष रूप से खाया जाता है

इस दिन गंगा स्नान और चावल, तिल आदि दान भी किया जाता है, साथ ही सूर्य देव को भोग भी लगाया जाता है

मकर संक्रांति के दिन खासकर दही-चूड़ा विशेष रूप से खाया जाता है, क्योंकि इस दौरान धान की कटाई होती है और इसके बाद किसान चावल खाते हैं.

इसलिए मकर संक्रांति के दिन चावल का दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है.

इस दिन दही-चूड़ा खाने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है और कुंडली में स्थित ग्रह दोष से भी छुटकारा मिल सकता है

Gulabi Amrud ke Fayde: गुलाबी अमरूद है गुणों का पावर हाउस, खाने से मिलते हैं अनगिनत फायदे