कनाडा के अल्गोमा विश्वविद्यालय Algoma University में फेल किए गए छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह धरना प्रदर्शन कनाडा के ब्रैम्पटन अल्गोमा यूनिवर्सिटी के बाहर दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स पंजाब से हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि IT के एक विषय में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया, जिन छात्रों को फेल किया है। वे सभी स्टूडेंट्स विदेशी हैं। स्टूडेंट्स उन्हें पास करने व अगले सेमेस्टर में दाखिले की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स को एक ही प्रोफेसर ने किया फेल
धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि वे 9 विषयों और टेक्निक्स ऑफ सिस्टम एनालिस्ट के प्रैक्टिकल में पास हैं। लेकिन उन्हें इस विषय की लिखित परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को एक ही प्रोफेसर ने फेल किया है। स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं तो इस विषय के पेपर को किसी अन्य अध्यापक से चेक करवाया जाए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला किया है।
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने की बात कही है। यूनिवर्सिटी का कहना है- हमने एक सीनियर प्रोफेसर से विरोध करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट से संपर्क करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए साइंस के डीन के अंतर्गत जांच कमेटी गठित की गई है।
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, इस वजह से एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड
- कार्तिक मास में निकली बाबा महाकाल की सवारी, जाना प्रजा का हाल, भक्तों का उमड़ा हुजूम
- केंद्रीय गृह मंत्री पदक की घोषणा: MP के इन जांबाज पुलिस अफसर होंगे सम्मानित, सूची जारी
- Today’s Top News: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ, बेटी के प्रेमी को अगवाकर परिजनों ने की हत्या, राजधानी में सेन्ट्रल जेल के बाहर चली गोली, आबकारी विभाग की टीम ने जंगल में मारा छापा, चाकू की आड़ में भाजयुमो नेता से मोबाइल-कैश की लूट…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Sunny leone और Daniel Weber ने 13 साल बाद दोबारा शादी रचाई, शादी में तीनों बच्चे हुए शामिल …