कनाडा के अल्गोमा विश्वविद्यालय Algoma University में फेल किए गए छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह धरना प्रदर्शन कनाडा के ब्रैम्पटन अल्गोमा यूनिवर्सिटी के बाहर दिया जा रहा है, जिसमें अधिकतर स्टूडेंट्स पंजाब से हैं।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि IT के एक विषय में 130 स्टूडेंट्स को फेल कर दिया गया, जिन छात्रों को फेल किया है। वे सभी स्टूडेंट्स विदेशी हैं। स्टूडेंट्स उन्हें पास करने व अगले सेमेस्टर में दाखिले की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स को एक ही प्रोफेसर ने किया फेल
धरने पर बैठे स्टूडेंट्स का कहना है कि वे 9 विषयों और टेक्निक्स ऑफ सिस्टम एनालिस्ट के प्रैक्टिकल में पास हैं। लेकिन उन्हें इस विषय की लिखित परीक्षा में फेल कर दिया गया है। इन सभी छात्रों को एक ही प्रोफेसर ने फेल किया है। स्टूडेंट्स मांग कर रहे हैं तो इस विषय के पेपर को किसी अन्य अध्यापक से चेक करवाया जाए। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अनिश्चितकालीन समय के लिए प्रोटेस्ट करने का फैसला किया है।
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन शुरू करने के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच करवाने की बात कही है। यूनिवर्सिटी का कहना है- हमने एक सीनियर प्रोफेसर से विरोध करने वाले प्रत्येक स्टूडेंट से संपर्क करने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स की चिंताओं को गंभीरता से लेते हुए साइंस के डीन के अंतर्गत जांच कमेटी गठित की गई है।
- पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा : गंगा पूजन और लेटे हनुमान जी का दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- MP TOP NEWS TODAY: मोहन सरकार के एक साल पूरे, कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड, नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, कांग्रेस की विधानसभा घेराव की तैयारी, BJP ने की 19 मंडल अध्यक्ष की घोषणा, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- सांस नहीं धूल खींच रहे फेफड़े: ग्वालियर में बेहद ‘खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI, कैसे सुधरेंगे हालात ?
- JNU में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी की स्क्रीनंग के दौरान पथराव, कैम्पस में लगे पोस्टर भी फाड़े, ABVP दिखा रही थी फिल्म
- UP में सब बोल बच्चन है! महिला सुरक्षा की डींग हांकने वाली सरकार में बेटी को न्याय दिलाने भटक रहा पिता, पुलिस बोल रही- तुम्हारी ही बदनामी होगी