Heinrich Klaasen Retirement: पूर्व कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar retirement) के संन्यास के बाद अब एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी (South African player) ने लाल गेंद की प्रारूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को छोड़ दिया है. हालांकि, वह सीमित ओवर के क्रिकेट में अपना जलवा दिखाना जारी रखेंगे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2019 से लेकर 2023 तक सिर्फ चार टेस्ट मैचों में ही दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने मार्च 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना (Last test played against West Indies) आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

बता दें कि, एल्गर के बाद क्लासेन दक्षिण अफ्रीका के दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. एल्गर ने हाल ही में भारत (IND vs SA test series) के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था. क्लासेन ने कहा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मुश्किल निर्णय है क्योंकि ये अब तक खेल का मेरा पसंदीदा प्रारूप है. यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका. मेरी टेस्ट कैप मेरे लिए अब तक की सबसे कीमती कैप है. क्लासेन ने अपने टेस्ट करियर की आठ पारियों में 13 की औसत से कुल 104 रन बनाए हैं.

गौरतलब है कि क्लासेन ने 2019 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. उस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः छह और पांच रन बनाए थे. इसके बाद 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दो और 35 के स्कोर किए थे. उसी वर्ष क्लासेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे. कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 20 और पांच रन बनाए थे, जबकि अपने आखिरी टेस्ट में उन्होंने 17 और 14 रन की पारी खेली थी. क्लासेन को भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड (Shukri Conrad) ने दावा किया था कि वह अब भी उनकी टेस्ट योजनाओं का हिस्सा थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H]

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक