संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा के जरिए कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन दोनों बड़ी परीक्षाओं के लिए कल (9 जनवरी) आवेदन का आखिरी मौका है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक पंजीकरण नहीं किया है, वे तुरंत आवेदन कर लें. कल शाम 6 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी. बता दें कि CDS और NDA भर्ती परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित होगी.

इतने पद भरे जाने हैं

CDS परीक्षा के तहत 457 पद भरे जाएंगे. इसमें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 100 पदों पर नियुक्ति होगी. भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला में 32 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद में 32 पद और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) चेन्नई में 293 पद भरे जाएंगे।UPSC NDA भर्ती के तहत 400 पद भरे जाएंगे. इनमें से 370 पद NDA के लिए हैं. NA रक्षा पाठ्यक्रम के लिए 30 पद भरे जाएंगे. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

CDS के लिए ऐसे करें आवेदन

CDS परीक्षा में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. इसके बाद लॉग-इन कर आवेदन पत्र भर सकेंगे. एक बार आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन वापसी का विकल्प नहीं दिया जाएगा. सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 200 रुपए शुल्क देना होगा. SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

NDA के लिए ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होम पेज पर NDA परीक्षा की अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा. इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर पंजीकरण करें और लॉग-इन कर आवेदन भरें. सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. SC, ST वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.