नई दिल्ली . दिल्ली को राममय बनाने का रामलीला समितियों ने ऐलान कर दिया है. अयोध्या में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिल्ली के मंदिरों के बाहर लाइव प्रसारण होगा. दिवाली की तरह मंदिर रंग-बिरंगे फूलों से सजेंगे और रोशनी से जगमग होंगे. रामलीला का मंचन किया जाएगा. समारोह के उपलक्ष्य में घर-घर जाकर एक लाख रामायण की प्रति बांटी जाएगी. दिवाली की तरह आतिशबाजी होगी.

फतेहपुरी स्थित नेशनल क्लब में रविवार को श्री रामलीला महासंघ के नेतृत्व में आयोजित बैठक में अलग-अलग रामलीला समितियों द्वारा ये निर्णय लिए गए. श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिरों में रामचरित मानस का अखण्ड पाठ होगा.

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से 18 से 21 जनवरी तक पुराने किले में आयोजित सातवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय रामायण मेले में लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से 19 जनवरी को रामलीला का मंचन किया जाएगा. इस मेले में सात देशों के कलाकार राम भजन की प्रस्तुति सहित रामायण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेंगे. 14 को लालकिले में राम दरबार सजेगा.

चांदनी चौक में ये तैयारी

● लालकिले से लेकर फतेहपुरी तक झंडे लगाए जाएंगे

● बाजार में जगह-जगह श्रीराम के कटआउट लगाएंगे

● बाजार के मुख्य गेट सजेगा

● सुंदरकांड का आयोजन होगा

● 11 हजार दीयों की दीप माला चांदनी चौक घंटाघर पर जलेगी

● पूरे बाजार में बिजली की लाइटिंग की जाएगी