रेणु अग्रवाल, धार। रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए किसी तरह की उचित व्यवस्था नहीं करने पर CMO को निलंबित कर दिया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के जरिए अधिकारी पर कार्रवाई की जानकारी दी। मंत्री के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद आदेश भी जारी हो गया। नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव ने धार जिले के मनावर नगर पालिका अधिकारी को कर्त्तव्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आरोपों में कहा गया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष चौहान ने शीत ऋतु को देखते हुए विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर के रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं की। इस वजह से स्थानीय नागरिकों में असंतोष पैदा हुआ। संबंधित नगर पालिका अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी त्वरित गति से निराकरण नहीं कर रहे थे। इन कारणों से विभाग की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। निलंबन अवधि में संतोष चौहान का मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय रहेगा।
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था- धार जिले के मनावर में रैन बसेरों में समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही थी। प्रकरण संज्ञान में आने पर नगर पालिका परिषद, मनावर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
हम सुशासन के पक्षधर हैं। समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक भी राज्य शासन की सेवाएं सुगमता से पहुंचाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत्योदय और राष्ट्र उत्थान हमारे लिए सर्वोपरि है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक