शब्बीर अहमद, भोपाल। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। मध्यप्रदेश में लोकसभा सीटों को बढ़ाने के लिए कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। वहीं बैठकों के बाद कांग्रेस की युवा टीम अब चुनावी मैदान में है।पीसीसी चीफ,नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश प्रभारी आज से चार दिवसीय ग्वालियर-चंबल के दौरे पर है। दतिया में मां पीतांबरा के दर्शन कर पार्टी के नेता दौरे की शुरुआत करेंगे। आज दतिया लोकसभा में चार बैठकें लेंगे। जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और भंवर जितेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। आज दतिया, भांडेर, लहार और भिंड में बैठक करेंगे। इस दौरान लोकसभा के प्रत्याशी और चुनाव की रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
दक्षिण फतह की रणनीति बनाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर रहेंगे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। हैदराबाद, करीमनगर और वारंगल में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रमों में पूर्व सीएम शिरकत करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह चौहान को दक्षिण फतह की जिम्मेदारी दी है। शिवराज आज दिल्ली से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
इसलिए मिली शिवराज को यह जिम्मेदारी
शिवराज सिंह चौहान जब एमपी के मुख्यमंत्री रहे तो भी दक्षिण भारत के राज्यों में सक्रिय रहे हैं। वह वहां के अलग-अलग राज्यों में स्थित मंदिर और मठों में जाते रहे हैं। साथ ही तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में काफी एक्टिव रहे थे। तमिलनाडु को साधने के लिए डॉ एल मुरुगन को एमपी से राज्यसभा भेजा गया था। इसके साथ ही आंध्र और कर्नाटक में भी शिवराज सिंह चौहान चुनाव में सक्रिय रहे हैं। दक्षिण के राज्यों में संगठन के अंदर भी उनकी अच्छी पकड़ है।
मध्यप्रदेश में नए विधायकों की लगेगी पाठशाला
मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विशेषज्ञ सदस्यों को संसदीय कार्य प्रणाली से रूबरू कराएंगे। इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधायकों को विधानसभा से संबंधित टिप्स देंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 9 जनवरी को राजधानी भोपाल स्थित विधानसभा पहुंचेंगे, जहां वह संबोधन के जरिए विधायकों को संसदीय नियमों, परंपराओं, सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताएंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे।
सीएम मोहन के आज के कार्यक्रम
- 10 बजे विधानसभा आगमन।
- 11 बजे प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ करेंगे शुभारंभ।
- दोपहर 1:30 बजे मंत्रालय में वीसी के ज़रिये विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल।
- ग्वालियर ग्रामीण ,और नरियावली के संकल्प यात्रा में वीसी के जरिये जुड़ेंगे।
- 3:45 पर मंत्रालय में उद्योगपतियों से करेंगे मुलाक़ात।
- एमपी मे निवेश को लेकर उद्योगपतियों से होगी चर्चा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक