26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड से बाहर हुई पंजाब की झांकियों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। उनका कहना है कि पंजाब की झांकियां इसी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक पंजाब के हर गली-मोहल्ले में जाएंगी, जिसे हर एक गांव में 10 से करीब 15 मिनट के लिए रोका भी जाएगा। तांकि लोगों को पंजाब के अमीर विरासत से रू-ब-रू करवाया जा सकें।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से परेड में 3 झांकियां बनाई गई थी, जिसमें पंजाब शहीद व कुर्बानियों की गाथा, नारी शक्ति माई भागो की झांकी व पंजाब के अमरी सभ्याचार से जुड़ी झांकी शामिल थी। लेकिन इन्हें केंद्र सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया था, साथ ही रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत पर्व में भेजने की बात कहीं थी लेकिन उस समय सी.एम. मान ने रिजेक्ट कैटेगरी में पंजाब की झांकी को भेजने के लिए साफ इंकार कर दिया था।
अब पंजाब सरकार का प्लान है कि वह खुद पंजाब-दिल्ली में पंजाब की झांकियां निकालेंगे, ऐसे में एक झांकी दिल्ली स्थित पंजाब भवन में भी रखी जाएगी। वहीं दिल्ली के विधायकों को इसे पंजाबी इलाकों में ले जाने की छूट रहेगी।
- फतेहपुर सीकरी में हादसा : सीढ़ियों से गिरी विदेशी महिला पर्यटक, पैर और सिर पर लगी चोट
- ज्ञानवापी केस के वकील विष्णु जैन पहुंचे भोपाल, जामा मस्जिद में मंदिर को लेकर कहा- सांसद ने दिए सबूत
- संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूरे होने पर सालभर चलेगा स्मरणोत्सव, गांवों में निकलेगी संविधान यात्रा, ग्राम सभा होगी, स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम…
- सोशल मीडिया पर हवाबाजी करना पड़ा भारी: पुलिस ने चाकू लेकर रील बनाने वाले 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कान पकड़ मांगी माफी, कहा- ‘चाकू रखना पाप है, कानून हमारा…’
- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पूरे देश में यह नारा, पीएचईडी मंत्री ने कहा- बिहार की चारों सीट पर NDA की जीत इसका नतीजा