शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा का अवमूल्यन हुआ है। पहले विधानसभा का एक डर था। पहले विधायकों के प्रश्न से अधिकारी डरते थे। आजकल विधायकों को मिलने वाले प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं होता है।

दरअसल, राजधानी भोपाल के मानसरोवर सभागर में विधानसभा सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ओम बिरला लोकसभा को मुद्दों से कभी भटकने नहीं देते, समय का विशेष ध्यान रखते है। मुझे लगता है इस मध्य प्रदेश विधानसभा को भी यह आवश्यकता है। नरेंद्र सिंह तोमर काफी अनुभवी है। मुझे आशा है कि आने वाले समय में हर विधायकों को मौका मिलेगा, मुद्दों पर बात होगी। विधायक कुछ सीखेंगे यही आशा है।

MP By-Election Result: भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य सीट से BJP की जीत, खंडवा के वार्ड 41 में कांग्रेस ने लहराया परचम, कटनी में छोटे सिंह ने जीता बीडीसी उपचुनाव

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दोनों पक्ष के हमारे साथी अपनी बातों को नहीं उठा पाए, विधानसभा के प्रश्नों के जवाब उनको नहीं मिल पाए, इसकी कसावट जरूरी है। मुझे लगता है विधानसभा का अवमूल्यन हुआ है। एक समय में विधानसभा का डर था, प्रश्न आया तो अधिकारियों को जवाब देने की मजबूरी होती थी। सच्चाई यह है कि सरकारें कोई भी रहे, लेकिन हमे सामूहिक रूप से विधायकों का साथ देना चाहिए, ऐसी मेरी भावना है।

दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम

आपको बता दें कि एमपी विधानसभा में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 और 10 जनवरी को होगा। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विचार रखेंगे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा से जुड़े टिप्स देंगे।

श्री राम जानकी मंदिर में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ: VD शर्मा ने की साफ-सफाई, कहा- रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी मंदिरों में चलाया जा रहा कैंपेन

कार्यक्रम के दौरान तकनीकी सत्रों में विधानसभा सदस्यों को संसदीय नियमों, परंपराओं और सदन के सत्र संचालन की गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही नए विधायकों की जो भी जिज्ञासाएं होंगी, उनका भी समाधान इस प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus