रायपुर। रायपुर पुलिस का बदमाशों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है, बीती रात शहर के भनपुरी इलाके के वार्ड क्रमांक चार में उत्पात मचाने वाले हुड़दंगीयों को पुलिस ने न सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया बल्कि जहां उन्होंने दहशत फ़ैलाने की कोशिश की वहीं पर उनका जुलुस निकाला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की, रायपुर पुलिस किसी भी हाल में उन्हें बख्शाने वाली नहीं है.
बता दें कि, बीती रात राजधानी के भनपुरी इलाके में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, लाठी-डंडे से लैस 30 से 35 युवकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद इलाके में माहौल गरमा गया और बदमाशों के उत्पात से आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने खमतराई पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, रहवासियों ने ये भी आरोप लगाया कि, युवकों ने युवतियों और महिलाओं से भी छेड़छाड़ की है.
थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.
इसी दौरान साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त टीम को जानकारी मिली की इस उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह रायपुर से भागने की फ़िराक में है और रायपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद है. जिसके बाद दोनों की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में ही धर दबोचा.
पुलिस की पूछताछ में पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह ने उत्पात में उनका साथ देने वालों के नाम उगले, जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 19 युवकों को गिरफ्तार किया और जहां उन्होंने दहशत फ़ैलाने की कोशिश की वहीं पर उनका जुलुस निकला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की रायपुर पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को छोड़ने वाली नहीं है. 6 टीआई और सीएसपी की मौजूदगी में आरोपियों का यह जुलुस निकला गया.
देखें वीडियो –
गौरतलब है कि, कल रात कि इस घटना से भनपुरी में माहौल गरमाया हुआ है, वहीं अभी भी कई हुड़दंगी फरार है, जिनकी तलाश जारी है, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, घटना के विरोध में स्थानीय रहवासियों ने कथित तौर पर आज भनपुरी बंद का आह्वान किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H]
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक