Big News. प्रवर्तन निदेशालय ने बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर सुधीर गोयल के करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को अधिकारियों की टीम ने भू-माफिया के 3 करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा. ईडी के अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीनभी मंगवाया. वहीं कुछ कागजों को भी अफसरों ने अपने कब्जे में लिया है.
जानकारी के मुताबिक एक पत्रकार समेत 3 व्यापारियों के 5 ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च कर रही है. व्यापारी नेता नीरज जिंदल, टीटू बंदूक वाला और एक पत्रकार डब्बू मित्तल और अन्य के घर पर ED ने छापा मारा है. बता दें कि सभी सुधीर गोयल के करीबी माने जाते हैं. ईडी को जांच में तीनों व्यापारियों के बैंक खातों में भूमाफिया से ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी.
इसे भी पढ़ें – स्याना हिंसा के आरोपी सचिन अहलावत को BJP ने बनाया मंडल अध्यक्ष, दंगे में दो लोगों की गई थी जान
स्थानीय पुलिस की जांच के बाद ED ने तीनों व्यापारियों के ठिकानों पर छापा मारा है. भू माफिया सुधीर गोयल, उसकी पत्नी समेत 5 लोगों को पहले ही बुलन्दशहर पुलिस जेल भेज चुकी है. आवास विकास, शीतल गंज समेत 3 कॉलोनियों में छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि बैंक के खातों की पासबुक को भी टीम ने जब्त किया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक