रायपुर. रामसेवक ‘व्यास’ मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन और कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्व. रामसेवक मिश्रा “व्यास” और स्व. गायत्री देवी की पुण्य स्मृति में एक दिवसीय नि:शुल्क दंत रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में 14 जनवरी (रविवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी इस शिविर का लाभ ले सकते हैं.

फाइल फोटो

शिविर में दंत चिकित्सक सरोज बेन जोशी द्वारा जालंधर बंध योग पद्धति से बिना इंजेक्शन, दर्द रहित दांत निकाला जाएगा. इनके सहयोग के लिए दुर्ग छत्तीसगढ़ के दंत चिकित्सक डॉक्टर श्रेणीक नाहटा (MDS) भी विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे. शिविर में शुगर, बी.पी. और ह्रदय रोग से पीड़ित मरीजों का भी चिकित्सकीय परामर्श और निदान किया जाएगा. साथ ही सड़े, गले दांत निकाले जाने संबंधी प्रक्रिया, उनके द्वारा अपनी चिकित्सा फ़ाइल लेकर आने पर उपलब्ध रहेगी.

नोट :

  • शिविर का लाभ लेने के इच्छुक मरीज, यदि खून पतला करने वाली दवाओं का सेवन करते हैं तो वे शिविर तिथि से दो दिवस पूर्व ऐसी दवा का सेवन बंद कर दें.
  • अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें.

रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें :

आशीर्वाद भवन 0771-4042386

दिनेश मिश्रा 8982470170

राघवेंद्र मिश्रा 7987828228

हेमंत तिवारी 9977559991

डॉ राकेश मिश्रा 7000482603