रायपुर. छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ रायपुर ने रायपुर एसपी से जितेंद्र शुक्ला, प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ डाइवर एकता संगठन के खिलाफ झूठी शिकायत करने के विरूद्ध शिकायत की है. छग यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने बताया, जितेन्द्र शुक्ला ने झूठी शिकायत की है.

अनवर अली ने बताया, जितेन्द्र शुक्ला, प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ डाइवर एकता संगठन का पदाधिकारी उल्लेखित करते हुए एक शिकायत कार्यालय में प्रस्तुत की गई. इसमें रायपुर व दुर्ग के लगभग सभी बस संचालक अनवर अली रॉयल टेव्हल्स, प्रकाश देशलहरा पायल टेव्हल्स, अजय सिंह गिल महेन्द्रा टेव्हल्स, हाजी मेनेजर महेन्द्रा टेव्हल्स, निन्दर सिंह गरचा, ब्रुचरण सिंह गरचा, शिवचरण सिंह गरचा कांकेर रोड़वेस व दुबे टेव्हल्स के संचालक भावेश दुबे, ब्रजेश दुबे के विरुद्ध शिकायत की गई है, जिसमें जानमाल का खतरा एवं झूठे केस में फंसा देने की आशंका व्यक्त की गई है.

अनवर अली ने बताया, जितेन्द्र शुक्ला को उपरोक्त कोई भी बस संचालक जानता नहीं है, न ही यह किसी उपरोक्त कंपनी में कभी काम किया है. इसके द्वारा झूठी शिकायत प्रस्तुत कर उपरोक्त बस संचालकों के खिलाफ अत्यंत अनरगल व अमर्यादित, आपत्तिजनक बातें अपनी शिकतायत में उल्लेखित की गई है, जबकि 01 व 02 जनवरी, 2024 को किसी भी बस संचालक ने उसे देखा तक नहीं है. उसके द्वारा नीचे हस्ताक्षर में स्वयं को प्रदेश संयोजक छत्तरीसगढ़ डाइवर एकता संगठन उल्लेखित किया गया है, जबकि लेटरपेड के उपर में प्राइवेट बस कर्मचारी कल्याण समिति छत्तीसगढ़ उल्लेखित है. इस प्रकार यह व्यक्ति किसी संगठित संगठन का पदाधिकारी नहीं है. इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.