शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में ऊर्जा मंत्री के बंगले सहित सभी सरकारी बंगलो और सभी सरकारी इमारतों में सोलर पैनल लगेंगे। मध्य प्रदेश में बिजली ट्रिपिंग की समस्या को प्रमुखता से लेते हुए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली ट्रिपिंग के कारण ढूढ़े और उनका त्वरित निराकरण करें। तोमर ने बैठक में कहा कि ट्रिपिंग का कारण स्पष्ट होना चाहिए।
सभी सरकारी भवनों में लगवाएं सोलर प्लांट
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि सभी शासकीय भवनों में सोलर प्लांट लगवाएं। उन्होंने कहा कि मेरे बंगले सहित सभी मंत्रियों के सरकारी आवासों में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि आरडीएसएस के कार्यों को समयसीमा में पूरा करें। जो कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहें है, उनके कांट्रेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सहायक यंत्री प्रतिदिन कम से कम 10 बिजली उपभोक्ताओं से बात जरूर करें।
पद ग्रहण करते ही लिया था बड़ा फैसला
बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऊर्जा विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद यह निर्देश जारी किए थे कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठाकार्यक्रम के LIVE प्रसारण के दौरान किसी भी प्रकार से विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध न रहे और न ही उस दिन किसी भी प्रकार का मेनटेनेंस कार्य किया जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक