शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 11 जनवरी को सत्ता-संगठन की बैठक आयोजित की है। इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 

आंचल बाल गृह मामला: जर्मनी से हुई फंडिंग के तार खोजने में जुटी पुलिस, बच्चियों का ब्रेन वाश कर धर्मांतरण का था प्लान

आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई जाएगी तो वहीं बड़े नेताओं को जवाबदारी सौंपी जाएगी। इसके अतिरिक्त बैठक में बीजेपी के 163 विधायक व हारी हुई सीट के प्रत्याशियों को भी चुनावी ड्यूटी सौंपी जाएगी। बीजेपी का लक्ष्य है कि हर बूथ पर 51 फीसदी वोट शेयर सुनिश्चित करने पर प्लानिंग की जाएगी। 

आज लाडली बहना दिवस: पूर्व CM शिवराज ने कहा- अब लखपति बहना बने इसके अभियान में जुटूंगा मैं

बताया जा रहा है कि सीहोर के एक रिसॉर्ट पर संघ और भाजपा के पदाधिकारी जुटेंगे। बैठक करीब सुबह 11 बजे शुरू होगी जो दिनभर चलेगी। बैठक में आरएसएस की ओर से अरुण कुमार, दीपक विस्पुते के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्र बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जमवाल मौजूद रह सकते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी बैठक में मौजूद रहेंगे। 

BJP Bhajpa
Punjab BJP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus