दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की तारीफ की है. ट्रंप ने कहा कि गरीबों के लिए भारत ने कई सफल प्रयास किए हैं. ट्रंप ने भारत को ‘फ्री सोसायटी’ मानते हुए गरीबी पर सफलता पाने का श्रेय दिया, उन्होंने कहा कि भारत ने लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी रेखा से बाहर निकाला है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने तेल उत्पादन को लेकर भी इसके बढ़ते दाम पर कड़ी आपत्ति जताई. इस कार्यक्रम में दुनिया के बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान ट्रंप ने पाकिस्तान को चेतावनी भी दे डाली. अमेरिका से आर्थिक मदद दिए जाने के बावजूद आतंकवाद पर उसके रवैए से ट्रंप खासा नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि अमेरिका उसी की मदद करेगा जो उसका सम्मान करेगा. अपने भाषण में ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के साथ हुई अपनी बातचीत को भी सफल बताया. उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ कोरिया से कोई मिसाइल उड़ती नहीं दिखती और अब वह अपने पड़ोसी देशों को धमकियां भी नहीं देता.
ट्रंप ने कहा कि प्रमुख तेल उत्पादक देशों से तेल उत्पादन बढ़ाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. उनके इस रवैए से दुनिया का अनादर हुआ है. अपने संबोधन को खत्म करते हुए ट्रंप ने बाकी देशों की परंपराओं और मान्यताओं का सम्मान करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा..