इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 9 जनवरी को CA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार फाइनल परीक्षा में जुड़वां बहनों ने कमाल कर दिया. दोनों बहनों ने एक साथ मिलकर पढ़ाई की और शीर्ष-10 में अपनी जगह बनाई. उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्य बेहद खुश हैं. आइए जानते हैं कि दोनों बहनों ने किस तरह पढ़ाई करके CA फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की.

भैया, भाभी और पिता भी CA

CA फाइनल परीक्षा में मुंबई की रहने वाली संस्कृति ने दूसरी और श्रुति ने 8वीं रैंक हासिल की है. दोनों बहनें चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) के परिवार से आती हैं. उनके पिता, भाई और भाभी तीनों CA हैं. दोनों बहनों ने बताया, “परिवार के 3 सदस्यों के CA होने से हम काफी ज्यादा प्रेरित हुए और इसने हमारे निर्णय को प्रभावित किया. स्कूली शिक्षा के दौरान हमें एहसास हो गया था कि हम अपने पिता के रास्ते पर चलना चाहते हैं.” Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …

ICAI की अध्ययन सामग्री का किया उपयोग

दोनों ही बहनों ने ICAI द्वारा प्रदान की गई अध्ययन सामग्रियों पर भरोसा किया और तैयारी के लिए उसका सर्वोत्तम तरीके से उपयोग किया. उन्होंने अपने शिक्षकों से नोट्स भी लिए और खुद भी हस्तलिखित नोट्स बनाएं. दोनों बहनों का मानना है कि प्रत्येक CA छात्र को अध्ययन सामग्री का लगातार संशोधन करना चाहिए. बुनियादी अवधारणाओं पर ध्यान देना भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं है, आपको निरंतरता के साथ पढ़ाई करनी होगी. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …

इतने घंटे करती थीं पढ़ाई

जुड़वां बहनें CA की तैयारी की शुरुआत में प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. दोनों ने फाइनल परीक्षा से 1 महीने पहले प्रत्येक दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करने पर जोर दिया. श्रुति ने छात्रों को सलाह दी है कि अनुशासन और संतुलन सफलता की कुंजी हैं. ऐसे में नियमित अध्ययन पर जोर दें. संस्कृति ने बताया कि पाठ्यक्रम इतना विशाल है कि आप अध्यायों से चूक जाते हैं. ऐसे में कई बार रिवीजन करना महत्वपूर्ण है.