Ayodhya Ram Mandir:  मणि पर्वत, जहां श्रीराम-सीता झूलते थे झूला

प्रभु श्रीराम जब माता सीता को ब्याहकर अयोध्या लाए थे, तब राजा जनक ने विदाई में खूब उपहार दिए थे.

फिर राजा दशरथ ने सभी उपहार विद्या कुंड के पास रखवा दिए.मणि और अन्य आभूषण इतने थे कि उसने पर्वत का आकार ले लिया.

इसी स्थान को आज मणि पर्वत के नाम से जाना जाता है.

 मान्यता है कि सावन में हरियाली तीज के दिन श्रीराम और माता सीता इसी स्थान पर झूला झूलते थे. यह परंपरा आज भी कायम है.

यहां हर साल मणि पर्वत पर भगवान राम और माता सीता के लिए झूला पड़ता है. भगवान को झूला झुलाया जाता है.

पूरे सावन भर यहां उत्सव का माहौल होता है. इसे सावन झूला मेला कहा जाता है.

Ayodhya Ram Mandir: मणि पर्वत, जहां श्रीराम-सीता झूलते थे झूला