श्रीराम मंदिर लिए त्याग रखा अन्न: MP के मौनी बाबा ने 44 सालों से नहीं किया भोजन

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर का अयोध्या में उद्घाटन करेंगे.

वहीं भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लाखों लोगों ने सहभागिता दी

जिनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मन ही मन राम मंदिर निर्माण का संकल्प ले लिया और तपस्या की.

उनमें से एक हैं मौनी बाबा के रूप में बुंदेलखंड में मशहूर दतिया के संत.

दतिया के संत ने 1980 में प्रण लिया था कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाता अन्न ग्रहण नहीं करूंगा.

वे 44 साल से फल खाकर गुजारा कर रहे हैं और पैरों में चप्पल पहनना छोड़ दिया और मौन व्रत धारण कर लिया.

मौन व्रत धारण किए 40 साल हो गए हैं. अब राम मंदिर बन गया तो संत अयोध्या में व्रत तोड़ना चाहते हैं

लेकिन उन्हें वहां का निमंत्रण नहीं मिला है.

श्रीराम मंदिर लिए त्याग रखा अन्न: MP के मौनी बाबा ने 44 सालों से नहीं किया भोजन, धारण किया मौन व्रत और चप्पल पहनना भी छोड़ा