दिल्ली HC ने इन दवाइयों पर लगाई रोक, जानिए किस-किस दवा का नाम है शामिल?
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Cour) ने जेनरिक दवा की ब्रिकी दवा पर रोक लगा दी है.
दरअसल, कोर्ट ने कैंसर की जेनेरिक दवा पर रोक लगाई है.
अदालत ने 6 भारतीय दवा कंपनियों जैसे नैटको फार्मा, हेटेरो, बीडीआर फार्मा, शिल्पा मेडिकेयर, अल्केम और लॉरस लैब्स के दवा के जेनेरिक वर्जन पर रोक लगाई है.
यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि यह दवाई कंपनी दवा के पेटेंट के नियम का उल्लंघन कर रही थी.
कैंसर की दवा इब्रुटिनिब का पेटेंट साल 2026 तक का था.
कैंसर की दवा का जेनरिक वर्जन को इम्ब्रुविका के पंजीकृत ट्रेडमार्क के अंतर्गत बेचा जा रहा था.
राजस्थान की इस जगह को बोलते हैं भारत का मालदीव, क्या आप जानते हैं…
Learn more