सीता जी के श्राप से आज भी यूपी के इस जिले के 700 गांवों में नहीं होती चने की खेती
उत्तर प्रदेश बस्ती जिले में एक नहीं बल्कि 700 ऐसे गांव हैं, जहां आज भी चने की खेती नहीं होती है.
हर्रैया तहसील क्षेत्र के 700 गांवों में चने की खेती नहीं होती.
इसका कारण है कि माता सीता का वो श्राप जो कि यहाँ के चने की खेती कर रहे किसानों को लगा है.
जब माता सीता ने जनकपुर से अयोध्या जा रहीं थीं तो उनके पैर में चने की खूंटी पैर में चुभ गई
जिससे नाराज सीता मां ने यहां के एक भू भाग को यह श्राप दिया था कि यहाँ कभी चने की खेती नहीं हो पाएगी.
श्राप के बाद से ही यहाँ के 700 गांवो में किसानो ने कितना भी चने की खेती करना चाही तो भी यहाँ चने के पौधे सूख गए.
390 km/hr की गति से हमला करती ROCKET BIRD, Per सेकेंड 130 फ्रेम देख सकता है
Learn more