अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बच्ची ने आठ साल की उम्र में 1 रुपए का सिक्का निगल लिया। लेकिन उसे 12 साल बाद डॉक्टरों ने उसके पेट से निकाला। बचपन में बच्ची के माता-पिता को लगा कि सिक्का निकल गया। मगर जब बच्ची का वजन कम होने लगा तब इसका खुलासा हुआ। 

हैवान बना पति: पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, एक साल पहले की थी लव मैरिज 

हैरान कर देने वाला मामला इंदौर निवासी मजदूरी करने वाले फकरु खान की बेटी के साथ हुआ। फकरू ने बताया की बेटी नाजमीन जब 8 वर्ष की थी तब उसने चॉकलेट खाने के लिए एक रुपए मांगे थे। मैंने उसे 1 रुपए का सिक्का दिया। कुछ देर बाद सिक्का उसने मुंह में रख लिया जो उसके गले में फंस गया जिससे उसे घबराहट होने लगी। हमने बच्ची की पीठ पर मारा तो बेटी को वोमेटिंग हुई और वह सामान्य हो गई। 

कांग्रेस की सभा में बत्ती गुल: मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

परिजनों ने बताया कि हमको लगा कि सिक्का उल्टी के साथ निकल गया। इसके बाद उसे कभी दर्द नहीं हुआ। बच्ची के पिता ने बताया कि लगातार उसका वजन कम हो रहा था। हमने एक दो जगह बेटी के टेस्ट करवाए। इस दौरान उसके पेट की सोनोग्राफी और गले का एक्सरे करवाया तो पता चला कि उसके गले में 12 साल से 1 का सिक्का खाने की नली में अटका हुआ था। मंगलवार को नाजमीन का ऑपरेशन उज्जैन के एक निजी अस्पताल में किया गया जो सफल रहा। जिसके बाद उसके गले में अटका एक रुपए का सिक्का निकाल दिया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus