हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर (Indore) शहर एक बार फिर स्वच्छता में परचम लहरा सकता है। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड (Swachh Survekshan 2023) के लिए इंदौर का चयन किया गया है। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Clean City Indore) का सातवीं बार नंबर 1 बनना तय माना जा रहा है।

ओडीएफ और स्टार रेटिंग में इंदौर लगातार 7वें साल नंबर वन की दौड़ में आगे है। ओडीएफ और स्टार रेटिंग के परिणाम में इंदौर 7 स्टार और भोपाल 5 स्टार वाला शहर बन गया है। कल 11 जनवरी को दिल्ली में एक कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह गुरुवार को अवार्ड लेने दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि कल दिल्ली जाकर अवार्ड लेकर ही लौटेंगे।

इंदौर जू की बढ़ी रौनक: चिड़ियाघर में आया नया मेहमान, अफ्रीकन जेब्रा देखने लगी भीड़

स्वच्छता में पिछले 6 बार से लगातार नंबर वन

इंदौर शहर स्वच्छता में पिछले 6 बार से लगातार नंबर वन का खिताब जीतते हुए आ रहा है। इंदौर को पहली बार साल 2017 में देश का नंबर वन स्वच्छ शहर घोषित किया गया था। तब से लेकर 2022 तक इंदौर इस खिताब पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल को गार्बेज फ्री सिटी (Garbage Free City) में 7 स्टार मिलने की उम्मीद हैं।

भीमकुंड में श्रद्धालु नहीं लगा पाएंगे डुबकी: प्रशासन ने स्नान करने पर लगाई रोक, इस वजह से लिया गया फैसला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus