स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच गुरुवार, 11 जनवरी को मोहाली (IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दो दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे. 14 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) अलग-अलग वजहों से यह मुकाबला नहीं खेलेंगे. राशिद पीठ की चोट के कारण तीन मैचों की सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोहली के पहले टी20 मैच में नहीं खेलने की पुष्टि की है. वह निजी कारणों की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में नहीं खेलेंगे.
द्रविड़ ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोहली के टी20 प्रारूप में वापसी के बाद टीम के विश्व कप दल के संतुलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इन दोनों की वापसी के बाद टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी पर राहुल ने कहा कि हमारे पास दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जब अंतिम दल की घोषणा होगी तो हमें पता चलेगा कि कितने दाएं हाथ के बल्लेबाज हमारे पास होंगे. मुझे लगता है कि हमें बिल्कुल डाउट नहीं करना चाहिए. रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाजों के पास हर तरह की गेंदबाजी खेलने का अनुभव है. भारतीय कप्तान रोहित भी कोहली की तरह 14 महीने बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे हैं.
अफगानिस्तान सीरीज में रोहित को कोहली के साथ पारी की शुरुआत करने पर द्रविड़ ने कहा कि रोहित और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग करेंगे. जायसवाल ने पहले भी ओपनिंग का काम हमारे लिए किया है. हालांकि, कोच ने यह नहीं बताया कि कोहली दूसरे और तीसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. 35 वर्षीय यह बल्लेबाज हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. कोहली ने आखिरी बार 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था. इस वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर बीसीसीआई ने रोहित और कोहली की सीनियर जोड़ी पर अपना भरोसा जताया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें