Rajasthan News: जोधपुर. रावण का चबूतरा मैदान पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में 9 डोम समेत 600 से अधिक दुकानें होंगी. उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की थीम अयोध्या के राममंदिर की रखी गई है.
उत्सव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. उत्सव में 600 से अधिक हस्तशिल्पियों के लिए दुकानें होंगी. विश्वकर्मा हस्तशिल्प, एक्सक्लूसिव, आर्टिजन, सरकारी विभागों, कियोक्स, 9 डोम, टेंट स्टॉल कैटेगरी में दुकानों के साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल, कैफेटेरिया, सेंट्रल पंडाल व ऑफिस बनाया जाएगा. दुकानें आवंटित भी की जा चुकी है.
ऐसे सजेगा उत्सव
हस्तशिल्प उत्सव में कॉन्फ्रेंस हॉल 1, कैफिट एरिया 1, सेंट्रल पंडाल 1, ऑफिस 1 के साथ 9 डोम बनाए जाएंगे. इसमें अलग अलग 8 गुणा 10, 10 गुणा 10, 8 गुणा 8 साइज की 410 स्टॉल होंगी. इसके अलावा ईपीसीएच की 44 दुकानें, टेन्ट स्टॉल 15, विश्वकर्मा हस्तशिल्प 17, कॉर्पोरेट 8, एक्सक्लूसिव 88, ऑर्टिजन 38, सरकारी विभाग और इंस्टिट्यूट की 27, न्यू डोम में 52 और कियोस्क 7 स्टॉल लगाई जाएंगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सौरभ शर्मा के साथी चेतन के घर पहुंचा Lalluram: कल ED ने सुबह 6 बजे से देर रात तक की थी छापेमार कारवाई
- हत्यारा SDO: पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, आंखों के सामने बचाने की लगाती रही गुहार लेकिन…?
- Gold Silver Investment: इस हफ्ते कैसा रहा सराफा बाजार, जानिए सोने-चांदी में कितनी आई तेजी…
- सौरभ शर्मा की पत्नी के महंगे शौक: सिर्फ गरबा डांस के लिए अहमदाबाद से खरीदा था 14 लाख का लहंगा, शॉपिंग लिस्ट देख अफसरों की फटी रह गई आखें
- अब मैं थोड़ी बहुत राजनीति समझने लगा हूं, दिल्लीवाले यमुना के मुद्दे पर वोट नहीं करते: अरविंद केजरीवाल