स्पोर्ट्स डेस्क. पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) को नाबालिग से दुष्कर्म मामले (accused in rape case) में दोषी ठहराते हुए अदालत ने आठ वर्ष की सजा सुनाई. अदालत के फैसले के बाद इस लेग स्पिनर का क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया है. नेपाल के पूर्व कप्तान लामिछाने पर 17 वर्षीय एक लड़की ने सितंबर 2022 में आरोप लगाया था कि खिलाड़ी ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट भी जारी हुआ था. इसे देखते हुए नेपाल क्रिकेट बोर्ड (Cricket Association of Nepal) ने लामिछाने को निलंबित कर दिया था.
बता दें कि, 23 वर्षीय यह खिलाड़ी कुछ समय तक जेल में भी रह चुका है. सुनवाई के बाद में लामिछाने को 15,300 अमेरिकी डॉलर (12.53 लाख रुपये) पर जमानत दी गई थी. अंतिम फैसला आने तक उनके देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई थी. पिछले दिनों काठमांडू जिला अदालत के अधिकारी रामू शर्मा ने कहा कि जस्टिस शिशिर राज ढकाल की पीठ ने सबूतों के आधार पर लामिछाने को दोषी करार दिया था. उन्हें तीन लाख रुपए जुर्माना सहित आठ वर्ष की जेल की सजा भी सुनाई गई है. अदालत ने लामिछाने को पीड़िता को मुआवजे के रूप में दो लाख रुपये देने का भी आदेश दिया है. मुआवजा राशि न चुकाने पर सजा की अवधि में इजाफा किया जाएगा.
गौरतलब है कि लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी भी हैं. वह दुनिया में आयोजित विभिन्न क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं. उन पर जब दुष्कर्म का आरोप लगा था, तब वह वेस्टइंडीज में कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे. आईपीएल और सीपीएल के अलावा इस लेग स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग (BPL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) जैसे दुनिया के कई टी20 लीग में खेलने वाले नेपाल के एकमात्र खिलाड़ी हैं. लामिछाने ने नेपाल के लिए 51 वनडे मैचों में 18.06 की औसत से 112 विकेट झटके हैं. वहीं, 52 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 98 विकेट दर्ज है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक