कबीरधाम. भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सैकड़ों स्थानीय कार्यकर्ताओं समेत कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सैकड़ों कार्यकर्ता सहसपुर लोहारा में पंडाल डालकर कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे.

कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर नारेबाजी की. बाद में कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने सभा में एकत्रित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. इसी दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल आ धमकी और मोहम्मद अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया.

कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर की गिरफ़्तारी के बाद सभा में जुटे कांग्रेस के कार्यकर्ता बेहद उग्र हो गए. सभी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी गिरफ़्तारी दे दी. बता दें कि जगह-जगह आज पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की गिरफ़्तारी के खिलाफ धरना, रैली, प्रदर्शन और नारेबाजी कर जमकर विरोध जताया जा रहा है.