शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश पिछले कई दिनों से कोहरे की चपेट में है। हालांकि राजधानी में थोड़ा सा कोहरा छटा जरूर है, लेकिन गला देने वाली ठंडी अब भी महसूस हो रही है। इसके अलावा ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है। इधर सागर, दमोह, उमरिया, खजुराहो, रतलाम और शाजापुर जिलों में सर्द हवाओं का सितम जारी है। 

MP Morning News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की आज बड़ी बैठक, कांग्रेस नेताओं का ग्वालियर चंबल संभाग दौरे का तीसरा दिन, राजधानी के इन इलाकों में 7 घंटे बिजली रहेगी गुल 

वहीं राजधानी भोपाल में भी अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट आई है। भोपाल मे रात का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। बुधवार में दिन में 17.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन और रात के तापमान में महज 4 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा। प्रदेश में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान रीवा में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।ग्वालियर में 9.6, दतिया में 10.1, शिवपुरी में 10.01 और ग्वालियर में 11.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है। 

11 जनवरी महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चेरी और भांग का त्रिपुण्ड अर्पित कर श्रृंगार

इधर मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, सागर संभागों के जिलों में, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया है। जबकि छिंदवाड़ा सिवनी, बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है। 

mp-weather

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus