लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा नकारात्मक राजनीति करने की आदी है. संविधान और लोकतंत्र पर खतरा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक 80 सीटें उत्तर प्रदेश में है इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी भी बड़ी है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा के जाल में नहीं फंसना है. सभी 80 सीटों पर भाजपा को हराने के लिए एकजुट होना होगा.
अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में सोशल मीडिया की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा साजिश करने में माहिर है. भाजपा जनहित की राजनीति नहीं करती है. भाजपा का रवैया जनविरोधी है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का विकसित भारत का दावा झूठा है. भाजपा की 10 साल की सरकार में किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई. बेरोजगारी भाजपा के लिए मुद्दा नहीं है. भ्रष्टाचार मुद्दा है या नहीं? महंगाई के मुद्दे पर भाजपा क्यों नहीं चर्चा करती?
इसे भी पढ़ें – रोहित शुक्ला हत्याकांड : तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, पांच साल पहले हुआ था मर्डर
अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई से सभी त्रस्त हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है. महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है. बच्चियों तक की सुरक्षा नहीं है. नौजवानों के लिए रोटी-रोजगार की व्यवस्था नहीं है. हर तरफ लूट मची हुई है. थाना-तहसील से लेकर ऊपर तक बिना लेनदेन के कोई काम नहीं हो रहा है. हर तरफ अराजकता है. यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनसामान्य को उपलब्ध नहीं है. अस्पतालों में इलाज और दवा की व्यवस्था बेपटरी पर हैं. मरीजों को इधर से उधर रेफर करने के खेल में लोगों की जानें जा रही है. 108 और 102 डायल एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
उन्होंने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की यूपी डायल 100 पुलिस सेवा को भी भाजपा ने 112 बनाकर बर्बाद कर दिया. ठंड की ठिठुरती रातों में भी गरीबों के लिए न अलाव न रैन बसेरा की व्यवस्था है. अधिकारी जश्न की तैयारियों में लगे हैं. यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर करोड़ों लोगों का भरोसा है. समाजवादी पीडीए- पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक सभी भाजपा सरकार के अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न के षिकार हैं. सपा इनके हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पीडीए और इंडिया गठबंधन मिलकर भाजपा को सभी 80 सीटों पर पराजित करेगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक