![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों की तरक्की से ही देश और प्रदेश का विकास संभव है। उनकी आय में इजाफा करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि अन्नदाता को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए किसानों को समय पर और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम अजमेर के गनाहेड़ा गांव में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बाजरा, ज्वार, मक्का और दलहन का उत्पादन देश में सर्वाधिक है। किसानों को उनकी मेहनत का समुचित प्रतिफल दिलाने के लिए केन्द्र सरकार से राज्य में उत्पादित मिलेट्स का विपणन अन्य राज्यों में भी करवाने का आग्रह किया गया है।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/bhajan-lal-1024x576.jpg)
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी किसानों के सर्वागींण विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रहे है। उनका मानना है कि किसान आगे बढे़गा तो देश आगे बढे़गा। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि तथा किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाएं चलाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार का गठन होेते ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल पर लगाम लगाने के लिए एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। संगठित अपराधों को रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठित की गई। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2024 से राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। इससे 73 लाख परिवार लाभान्वित होंगे। साथ ही, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना में श्री अन्न यानी मिलेट्स युक्त 600 ग्राम पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यात्रा शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के स्टॉल पर पहुंचकर सम्पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 लाभार्थियों को गैस सिलेंडर तथा विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चैक वितरित किए। साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को भी बीमा राशि के चैक प्रदान किए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खून से लाल हुई सड़कः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 बाइक सवार को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर मौत
- MP NEWS: समर्थन मूल्य पर गेहूं की बिक्री के लिए 62 हजार से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन, 31 मार्च तक होगा उपार्जन
- रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों का किया अवलोकन, महिला आत्मनिर्भरता, युवाओं के रोजगार और पीड़ित परिवारों के पुनर्वास कार्य को सराहा
- भारत में जल्द लॉन्च होगा Realme P3 Pro: 6,000mAh Titan बैटरी और Snapdragon 7s Gen 3 समेत कई फीचर्स से लैस है ये धांसू स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स
- Bihar News: समस्तीपुर में 70 घरों में लगी आग, ग्रामीणों में मची चीख-पुकार