लखनऊ. लाेकसभा चुनाव 2024 प्लान बनाने में भाजपा अभी से जुट गई है. भाजपा की गुरुवार को बड़ी बैठक होगी. बैठक में चुनावी तैयारियों का रोडमैप तय होगा. मौजूदा और आगामी अभियानों को लेकर चर्चा होगी. पन्ना समिति, बूथ कमेटियों से लेकर लोकसभा संचालन समिति को लेकर चर्चा होगी.
पार्टी ने हाल ही में लोकसभा प्रभारी और समन्वयक तय कर लिए हैं. अब हर लोकसभा की संचालन समिति गठित होनी है. भाजपा ने अबकी बार 400 पार का नारा बुलंद किया है. वहीं यूपी के लिए सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर है कि क्षेत्रवार और लोकसभा सीटवार सामाजिक समीकरण कैसे साधे जाएं. बैठक में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं की सूची भी इसी को ध्यान में रखकर बनाई गई है. इसके अलावा सभी लोकसभा सीटों के क्लस्टर बनाने सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सुझावों पर भी चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें – UP Madarsa Board : केंद्र के बाद अब योगी सरकार ने बंद किया मदरसा टीचरों का मानदेय, आदेश जारी
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े की मौजूदगी में चांसलर क्लब में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, धर्मपाल सिंह, अनिल राजभर, जसवंत सैनी सहित अन्य मंत्री शामिल होंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक