चंडीगढ़. दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 21 जनवरी केजरीवाल चंडीगढ़ आ रहे हैं, जहां पर वह एक मीटिंग को संबोधित करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले AAP नेता-कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे तथा रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस दौरान पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी के संबंध में बातचीत करेंगे।
वहीं चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के आने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक अरविंद केजरीवाल की जनसभा के लिए जगह तय नहीं की गई है। जगह चिह्नित करने के बाद पार्टी की तरफ से चंडीगढ़ प्रशासन से उसकी अनुमति मांगी जाएगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले दिनों पंजाब की एक जनसभा में चंडीगढ़ की सीट पर दावा ठोक चुके हैं। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पंजाब की सभी सीटों के साथ-साथ चंडीगढ़ की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने और उसे जीतने की बात कही थी। उसी की तैयारी के लिए 21 जनवरी को वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां को बताने का संदेश देंगे।
- 38th National Games : सात साल बाद चुस्त दुरुस्त हुआ शुभंकर मौली, सीएम धामी ने किया नए LOGO का शुभारंभ
- Bastar Olympics 2024: विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- उमर अब्दुल्ला ने Congress से किया किनारा, बोले- हार कुबूल करे कांग्रेस, EVM पर दी ये नसीहत
- ‘… दुल्हन ने मुझे दूध पिलाया’, सुहागरात पर फूलों से सजी सेज में पत्नी ने बो दिए कांटे, दिया ऐसा जख्म कि खून के आंसू रोने लगा परिवार
- 9 साल की बच्ची के शव से दुष्कर्म: हाईकोर्ट ने दिया कानून का हवाला, आरोपी को नहीं मिली सजा